पार्षद सुमन गुर्जर ट्रेप केस: विधायक लाहोटी ने कहा- निगम में पर्दे के पीछे कई किरदार हैं जो घूसखोरी के काम में शामिल हैं, महापौर विष्णु लाटा…

जयपुर। नगर निगम जयपुर की पार्षद और महिला उत्थान समिति की अध्यक्ष सुमन गुर्जर के ट्रेप केस को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. बीजेपी के सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने इस मामले में प्रेसवार्ता कर खुले तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुमन गुर्जर पर हुई कार्रवाई तो खानापूर्ति मात्र है।
जबकि निगम में पर्दे के पीछे कई किरदार हैं जो घूसखोरी के काम में शामिल हैं लाहोटी ने 350 करोड़ रुपए के टेंडरों में लगाया गड़बड़ियों का आरोप
विधायक अशोक लाहोटी ने महापौर विष्णु लाटा, समिति चेयरमैन और निगम आयुक्त पर भी कई गंभीर आरोप लगाए।
लाहोटी ने महापौर लाटा और आयुक्त के द्वारा 350 करोड़ रुपए के किए गए टेंडरों में गड़बड़ियां करने का आरोप लगाते हुए उनकी जांच करवाने की मांग की उन्होंने महापौर लाटा के कार्यकाल में किए गए तमाम विकास कार्यो की जांच करवाने की मांग की।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, लीज, contact 9001094763
उन्होंने इसकी जांच एसीबी, रिटायर्ड जज या लोकायुक्त से करवाए जाने की मांग की है उल्लेखनीय है कि विष्णु से पहले अशोक लाहोटी जयपुर नगर निगम के महापौर थे बाद में लाहोटी विधानसभा का चुनाव लड़कर विधायक बन गए और महापौर पद से इस्तीफा दे दिया था।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष इनवेस्टिगेशन टीम ने एक दिन पहले शुक्रवार को ही जयपुर के वार्ड 39 की कांग्रेस पार्षद सुमन गुर्जर को 1.25 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
सुमन गुर्जर महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष भी थी. लेकिन एसीबी की कार्रवाई के कुछ घंटों बाद ही कांग्रेस ने सुमन गुर्जर को तत्काल प्रदेश उपाध्यक्ष पद से हटा दिया था। देर रात को सुमन गुर्जर को पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया.1.25 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए जयपुर की कांग्रेस पार्षद सुमन गुर्जर गिरफ्तार।