कोरोना : चीन में 80 करोड़ कोरोना संक्रमित होंगे, 21 लाख मौतें , सामूहिक अंतिम संस्कार शुरू, अस्पतालों में जगह नहीं

चीन में 80 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी ने कहा कि चीन में जीरो कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद 21 लाख मौतें हो सकती हैं।
चीन में कम वैक्सीनेशन और एंटीबॉडीज में कमी बताया। बीजिंग के सबसे बड़े श्मशान में 24 घंटे अंतिम संस्कार हो रहे हैं। सामूहिक अंतिम संस्कार शुरू हो गए हैं और इनकी तस्वीरें भी आ रही हैं।
हालांकि, कोरोना से मौतें के सरकारी आंकड़े रोजाना 5-10 ही बताए जा रहे हैं। आंकड़ा काफी ज्यादा है नया वैरिएंट BA.5.2.1.7 यानी BF.7 भी मिला है। ओमिक्रॉन का सबसे खतरनाक म्यूटेशन है। एक मरीज 18 लोगों को संक्रमित कर रहा है
चीन में संक्रमण के हालात 2020 की याद दिला रहे हैं। अस्पतालों के सभी बेड भरे हैं। मेडिकल स्टोर्स में दवाएं खत्म हो रही हैं। मरीज इलाज के लिए डॉक्टर के सामने गिड़गिड़ाते देखे जा सकते हैं। बच्चों को बुखार आ रहा है तो मांएं आलू से उतारने की कोशिश कर रहीं हैं।