जयपुर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, किसान रैली को करेंगे संबोधित

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज यानी 9 जनवरी को राजस्थान में जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में कांग्रेस की किसान रैली को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी का करीब 12.30 बजे रैली में पहुंचने का कार्यक्रम है जयपुर एयरपोर्ट से राहुल गांधी सीधे रैलीस्थल पर पहुंचेंगे।
बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार राजस्थान आ रहे हैं। इसलिए राहुल का यह दौरा कांग्रेस और सरकार के लिए खास है विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ही गांधी ने घोषणा की थी कि पार्टी की सरकार आते ही किसानों का कर्ज माफ करेगी गहलोत ने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के कुछ ही दिन में कर्जमाफी की घोषणा की।
जयपुर कांग्रेस की किसान रैली में राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे मंच पर पहुंचे वरिष्ठ नेता CP जोशी भी मंच पर पहुंचे कुछ देर में राहुल गांधी विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ देर में पहुंचेंगे विद्याधर नगर स्टेडियम, रैली स्थल पर मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं का आना जारी. मंत्री प्रताप सिंह, रघु शर्मा, सुखराम विश्नोई, ममता भूपेश, सुभाष गर्ग समेत अन्य मंत्री मंच पर पहुंचे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना रियाज, राकेश पारीक भी मंच पर मौजूद रहेंगे।
राहुल गांधी का चार्टर प्लेन से 2.30 बजे दिल्ली रवाना होने का कार्यक्रम है कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, राहलु गांधी की रैली से लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज होगा।
राहुल गांधी चार्टर प्लेन से दोपहर 12 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के जरिए राहुल गांधी रैली स्थल पर जाएंगे इसके बाद हेलिकॉप्टर से ही राहुल गांधी वापस एयरपोर्ट पर आ जाएंगे।