प्रयागराज में CM योगी की कैबिनेट बैठक आज, गरीबों और हिंदुत्व के एजेंडे पर हो सकता है महत्वपूर्ण फैसला
लखनऊ। प्रयागराज के कुंभनगर में आज कैबिनेट की बैठक कर इतिहास बनाने जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐतिहासिक फैसले भी कर सकते हैं। सरकार किसानों और गरीबों के साथ ही हिंदुत्व के एजेंडे पर भी कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकती है।
संकेत मिल रहे हैं कि कैबिनेट अयोध्या में राम मंदिर निर्माण संबंधी मामले में सुप्रीम कोर्ट से जल्द फैसला देने के लिए अनुरोध प्रस्ताव ला सकती है। इसके अलावा अयोध्या में श्रीराम की भव्य 251 मीटर ऊंची प्रतिमा निर्माण और सामान्य वर्ग के गरीबों को दस प्रतिशत आरक्षण का मानक तय करने संबंधी प्रस्ताव भी आ सकते हैं।
कैबिनेट के एजेंडे में मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में कुष्ठ रोग से प्रभावित परिवार को भी शामिल करने का प्रस्ताव शामिल है। आवास विहीन या जर्जर आवासों में रह रहे कुष्ठ रोग से प्रभावित परिवारों को भी सरकार मुख्यमंत्री आवास देगी।
सूत्रों का कहना है कि पांच फरवरी से शुरू हो रहे विधानमंडल सत्र के लिए बजट के मसौदे का भी प्रस्ताव ला सकती है। कैबिनेट की बैठक के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री और उनके मंत्री प्रयागराज पहुंचेंगे। कई मंत्री सोमवार को ही प्रयागराज पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ हनुमान जी के दर्शन करेंगे और फिर अक्षयवट का दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद 11 बजे से मेला प्राधिकरण भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। कैबिनेट की बैठक के बाद योगी और उनके मंत्री 12 बजे संगम तट पर पहुंचेंगे और स्नान करेंगे।
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मूर्ति बनाने की घोषणा योगी पहले ही कर चुके हैं। योगी सरकार ने इलाहाबाद को प्रयागराज और फैजाबाद को अयोध्या नाम देकर पहले ही एक रिकार्ड बनाया है। अब प्रयागराज के कुंभ में अयोध्या के लिए श्रीराम की भव्य प्रतिमा देने का फैसला कर देश-दुनिया के हिंदू आस्था को सम्मानित करने की भी पहल हो सकती है। कैबिनेट में मूर्ति स्थापना के लिए निशुल्क जमीन हस्तांतरण का भी प्रस्ताव आ सकता है। कैबिनेट देश-दुनिया के हिंदुओं से दान की भी अपील कर सकती है।