2023-09-26

राहुल गांधी के वादे पर CM गहलोत का बड़ा दांव! राजस्थान में लागू होगी…

जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘न्यूनतम आय गारंटी’ के वादे पर मंगलवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है।

सीएम गहलोत ने ऐलान किया कि राजस्थान में सरकार इसे जल्द लागू करेगी और राज्य सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है।

सीएम गहलोत ने कहा, ‘यह बहुत अच्छी योजना है यह गरीब का हक है और सरकार इसे लागू करेगी। उन्होंने इसके साथ ही कहा, ‘देश में गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी देना गरीबी और भुखमरी मिटाने की राह में एतिहासिक कदम होगा।

यह लोगों को सशक्त बनाने के लिए लागू खाद्य सुरक्षा, मनरेगा, आरटीआई और आरटीआई जैसे योजनाओं की राह में अगला कदम होगा।

घोषणा को मैं ऐतिहासिक घोषणा मानता हूँ। विश्व के अंदर ऐसी किसी ने नहीं की होगी। गारंटी देना किसी को कि कोई भूखा नहीं सोए, मिनिमम उसकी आमदनी किसी न किसी रूप में हो, यह बहुत बड़ी बात है, राहुल जी ने ऐसा करके इतिहास बनाया है।

दरअसल पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले कर्जमाफी का ऐलान करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का यह नया वादा लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

राहुल गांधी ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा था कि हम एक नए भारत का निर्माण तबतक नहीं कर सकते, जबतक हमारे लाखों भाई-बहन गरीबी का दंश झेल रहे हैं।

राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव से पहले इस दांव को लेकर सीएम गहलोत ने भी काफी खुशी जताई है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर उद्योगपतियों के हितैषी और किसान-गरीब विरोधी होने के तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में सत्ता में आने पर कांग्रेस गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार प्रदान करेंगी।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.