2023-09-27

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर ने रविवार शाम को ली अंतिम सांस, राष्ट्रीय शोक घोषित, आज शाम 5 बजे होगा अंतिम संस्कार

नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर का रविवार को निधन हो गया। पैंक्रियाटिक कैंसर से पिछले एक साल से जूझ रहे 63 वर्षीय पर्रीकर ने रविवार शाम को अंतिम सांस ली।

राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पर्रीकर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। केंद्र सरकार ने 18 मार्च को एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम को किया जाएगा। पर्रीकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है।

गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने कहा, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता सुदीन धावलीकर सीएम बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को समर्थन देने के नाते उन्होंने कई बार त्याग किया है और अब उन्होंने अपनी मांग भाजपा के समक्ष रख दी है लेकिन लगता नहीं कि भाजपा उनकी मांग पर सहमत होगी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने उन खबरों का खंडन कर दिया, जिसमें कहा गया था कि अगर भाजपा उन्हें मनोहर पर्रिकर की जगह सीएम बनाती है, तो वह भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। कामत ने कहा, भाजपा के साथ जाना राजनीतिक आत्महत्या होगी।

पर्रीकर पिछले एक साल से बीमार चल रहे थे। पिछले दो दिनों में उनकी सेहत और बिगड़ती चली गई। सेहत बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद उनके आवास पर उनके रिश्तेदारों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया। राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा भी पहुंचे।

मनोहर पर्रीकर का जन्म 13 दिसंबर 1955 को मापुसा के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम गोपालकृष्ण और मां का नाम राधाबाई था। इनका पूरा नाम मनोहर गोपालकृष्ण प्रभु पर्रीकर था। पर्रीकर के एक और भाई अवधूत पर्रीकर भी हैं। उनके दो बेटे हैं। उनकी पत्नी मेधा पर्रीकर की भी मौत कैंसर से ही हो चुकी है।

गोवा में सोमवार को स्‍कूल कॉलेज बंद रहेंगे। मनोहर पर्रीकर का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक पणजी में भाजपा हेडक्वार्टर में रखा जाएगा। उसके बाद 10:30 बजे कला अकादमी ले जाया जाएगा। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आम जनता मनोहर पर्रीकर को श्रद्धांजलि दे सकेंगे। शाम 5 बजे मनोहर पर्रीकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पर्रीकर की अंतिम यात्रा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.