सीबीआई की याचिका पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच आज करेगी सुनवाई
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल मामले में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना वाली बेंच मंगलवार को सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, ‘अगर कोलकाता पुलिस कमिश्नर सबूत मिटाने की सोचते भी हैं तो मामला कोर्ट के संज्ञान में लाएं। हम ऐसा काम करेंगे कि उन्हें बहुत पछतावा होगा।’
सीबीआई अधिकारियों की मानें तो सारधा और रोज वैली चिटफंड घोटाले की जांच की जिम्मेदारी अदालत ने ही उसे दी थी। सीबीआई अब इस घोटाले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी ने कहा कि एसआइटी जांच के दौरान सबूतों से छेड़छाड़ किये जाने और कुछ हाईप्रोफाइल लोगों को जांच से बचाने के लिए सुबूत नष्ट करने के पर्याप्त प्रमाण हैं। ऐसे में एसआइटी के सभी अधिकारियों से पूछताछ किया जाना जरूरी है।