लालू यादव के घर के बाहर धरने पर बैठे चंद्रिका राय बोले- शर्म आती है कि लालू यादव…

पटना। लालू यादव के समधी और ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय ने दामाद तेजप्रताप सहित पूरे परिवार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने राबड़ी देवी पर बेटी को प्रताड़ित करने की शिकायत पुलिस से की है।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, contact 9001094763
उन्होंने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से बेटी को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई. फिलहाल चंद्रिका राय राबड़ी देवी के आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं और उनका कहना है कि उन्हें सुरक्षाबल घर के अंदर जाने नहीं दे रहे।
बेटी की स्थिति से आहत दिखे चंद्रिका राय ने कहा कि ‘शर्म आती है कि लालू के घर में रिश्ता किया. मुझे उम्मीद नहीं थी कि ये लोग ऐसा करेंगे, वो ऐसा शर्मनाक काम करेंगे, ये मैं सोच भी नहीं सकता था।
मेरी बेटी को राबड़ी देवी ने धक्का दिया. मुझे कभी मेरे दामाद तेजप्रताप यादव से मिलने नहीं दिया गया. चंद्रिका राय ने कहा कि लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती कहती थीं कि सब ठीक करेंगे।
मुझे हमेशा कहती थीं कि तेजप्रताप यादव जहर खा लेंगे. ऐश्वर्या राय की मां पूर्णिमा राय ने भी कहा कि हमने कोशिश की थी सुलह करवाने की लेकिन हमें विफलता मिली।
मेरे साथ धक्का-मुक्की की गई. मुझे परिवार के साथ मिलने नहीं दिया जाता था. उन्होंने राबड़ी देवी और मीसा भारती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा फोन छीनने की कोशिश की गई. मुझे खाना तक नहीं दिया जा रहा है. जून से ही मेरे घर से खाना आ रहा है. ऐश्वर्या ने ये भी कहा कि मेरे ससुर लालू प्रसाद ही सब ठीक कर सकते हैं।
वहीं इन आरोपों पर लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती भावुक हो गईं, उन्होंने कहा- आज सिर्फ मेरी मां घर पर हैं, अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? हमारे घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. ऐश्वर्या मेरी छोटी बहन की तरह थी, हम एक साथ घर से बाहर फिल्म देखने और बाकी चीजों के लिए जाते थे।