1300 करोड़ रुपये के पासवर्ड के साथ जयपुर में हुई थी सीईओ गेराल्ड कोटेन की मौत

डेस्क। कनाडा की एक क्रिप्टोकरेंसी कंपनी क्वाड्रिगासीएक्स के 30 वर्षीय सीईओ गेराल्ड कोटेन की मौत भारत में ही हुई है। सीईओ की मौत के साथ ही 190 मिलियन डॉलर (करीब 1300 करोड़) कीमत की करेंसी का पासवर्ड भी उसी के साथ चला गया है। ये पासवर्ड केवल सीईओ को ही याद था।
गेराल्ड की मौत को लेकर कुछ लोगों का कहना था कि इस बात का क्या सबूत है कि उनकी मौत भारत में ही हुई है, लेकिन अब जयपुर के एक अस्पताल ने इसकी पुष्टि कर दी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गेराल्ड की मौत भारत में ही हुई है। बीते साल 9 दिसंबर को कार्डिक अरेस्ट से गेराल्ड की मौत हो गई थी। अपनी मौत से एक दिन पहले उन्होंने जयपुर के फोर्टीस एस्कोर्ट अस्पताल में पूरा दिन बिताया।
वह आंत संबंधी बीमारी से पीड़ित थे और एक अनाथाल्य खोलने के लिए जयपुर आए थे। वह अपनी पत्नी जेनिफर रॉबर्टसन के साथ अस्पताल आए थे। यह बात दस्तावेजों में कही गई है। गेराल्ड 8 दिसंबर, 2018 को अस्पताल में भर्ती हुए थे।
अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार गेराल्ड कोटेन जब अस्पताल में भर्ती हुए थे तब उन्हें सेप्टिक शॉक, परफोरेशन, पेरिटोनिटिस और आंतों की बीमारी थी। उन्होंने बताया कि गेराल्ड को और भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने उल्टी और दर्द की भी शिकायत की थी। उन्हें बुखार महसूस हो रहा था। उनकी स्थिति लगातार खराब होती जा रही थी और 7.26 बजे मौत से पहले उन्हें कार्डिक अरेस्ट आया था। फोर्टिस एस्कोर्टस अस्पताल की प्रवक्ता प्रज्ञा शर्मा ने गेराल्ड के अस्पताल में भर्ती होने और मौत की पुष्टि की है।
इसी में 190 मिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी भी लॉक है। बताया जा रहा है कि वह जिस लैपटॉप से काम करते थे वह इन्क्रिप्टिड है, जिसका पासवर्ड उनकी पत्नी को भी नहीं पता। 31 जनवरी को वेबसाइट के माध्यम से क्वाड्रिगासीएक्स ने नोवा स्कोटिया सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि उन्हें उनकी आर्थिक समस्या को हल करने की अनुमति दी जाए।
कंपनी ने कहा कि “बीते कई हफ्तों से हमने अपनी समस्या को हल करने के कई प्रयास किए हैं। हमने क्रिप्टोकरेंसी अकाउंट का पता लगाने और उसे सुरक्षित करने के भी कई प्रयास किए हैं। हमें अपने ग्राहकों को उनके डिपोजिट के हिसाब से पैसे देने हैं लेकिन हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि हम अकाउंट तक ही नहीं पहुंच पा रहे हैं।”
इस मामले को लोकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। किसी का कहना है कि कहीं ये पूरा मामला ही तो धोखाधड़ी का नहीं है। अगर गेराल्ड को आंत संबंधी बीमारी थी तो वह भारत क्यों आए, जहां पीने के पानी की गंभीर समस्या है। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि उसे किसी भारतीय दोस्त ने बताया है कि गेराल्ड की मौत भारत के राजस्थान राज्य में स्थित जयपुर शहर के आसपास कहीं हुई है।