वाहन से 1.09 करोड़ की नकदी बरामद, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार
डेस्क। रात पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान वाहन से एक करोड़ 9 लाख नकद बरामद किये हैं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
जिला अधीक्षक ने बताया कि तिरुपति के निकट वद्मालपेट टोल प्लाजा पर वाहनों की तलाशी के दौरान चेन्नई से तिरुपति के लिए जा रहे एक वाहन टाटा एस की तलाशी ली जिसमें 1.09 करोड़ नकद बरामद हुये।
पुलिस एक अन्य के साथ वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का अनुमान है कि यह नकदी तिरुपति भेजी जा रही थी। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पुलिस जिले में तलाशी अभियान चला रही है।