कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्यॉरिटी आज करेगी बैठक

नई दिल्ली। पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार कड़े कदम उठाने पर विचार कर रही है। एएनआई ने बताया कि कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्यॉरिटी (सीसीएस) शुक्रवार सुबह 9:15 पर बैठक करेगी।
इस कमेटी में प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री होते हैं। इस बैठक में आगे की कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी। इसमें विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पर विचार किया जाएगा।
पीएम मोदी ने आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल सत्यपाल मलिक, एनएसए प्रमुख अजित डोभाल और राज्य के प्रमुख अधिकारियों से बात की थी।