शादी का झांसा दे बहुराष्ट्रीय कंपनी की अधिकारी से दुष्कर्म, लिव-इन पार्टनर…
नई दिल्ली। बहुराष्ट्रीय कंपनी की वरिष्ठ अधिकारी ने लिव-इन पार्टनर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवक 4 साल से उसका यौन शोषण कर रहा था।
इस बीच वह कई बार गर्भवती भी हुई जिस पर आरोपी ने शादी का वायदा कर उसका गर्भपात करवा दिया। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी उसे धमकाने लगा। पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सुशांत लोक निवासी युवती ने शिकायत में कहा कि वह बहुराष्ट्रीय कंपनी में वरिष्ठ अधिकारी है। वह पिछले करीब 4 वर्ष से सुशांत लोक-1 स्थित सुशांत अपार्टमेंट निवासी कुणाल जोशी के संपर्क में आई। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
इस दौरान वह गर्भवती हो गई, जिस पर आरोपी ने उसका गर्भपात करवा दिया। आरोप है कि 4 साल में वह कई बार गर्भवती हुई लेकिन आरोपी ने कोई न कोई बहाना बनाकर उसका गर्भपात करवा दिया। इस पर उसने पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि सोमवार को शिकायत प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।