बॉयफ्रेंड ने किया गर्लफ्रेंड का कत्ल, फिर थाने पहुंचकर दी…
करौली। राजस्थान में करौली जिले के छेड़करपुर ग्राम में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। प्रेमी पहले प्रेमिका को जंगल में ले गया एवं फिर गोली मार दी। प्रेमिका को मारने के पश्चात प्रेमी ने स्वयं ही पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर डाला।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मासलपुर क्षेत्र के गांव छेड़कपुरा का रहने वाला शेर सिंह ने अपनी प्रेमिका गांव की विवाहिता रीना को गोली मारकर मौत के घाट उतार डाला। कहा जा रहा है कि प्रेमी ने प्रेमिका से पीछा छुड़ाने हेतु ये सब किया।
थानाप्रभारी श्रवण कुमार पाठक के मुताबिक, वारदात बीते वीरवार रात को हुई। शेर सिंह ने अपनी प्रेमिका रीना को नजदीक ही मौजूद जंगल में मिलने के बहाने बुलाया। प्रेमिका के वहां पहुंचने के पश्चात प्रेमी ने गोली मारकर उसे मार दिया। तत्पश्चात आज भोर में उसने थाने पर आकर इसकी जानकारी पुलिस को दी।
प्रेमी ने पुलिस को जानकारी दी कि उसने एक औरत को मार दिया है। उसकी लाश जंगल में पड़ी हुई है। इस पर पुलिस शीघ्र ही आरोपी की बताई जगह पर पहुंची तो उसे वहां रीना की लाश बरामद हुई।