Box Office: फिल्म उरी ने 38 दिनों में बनाया ये इतिहास, कमाई हुई…

मुंबई। विक्की कौशल की फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक की कमाई कहां जा कर रुकेगी ये तो पता नहीं लेकिन इतना तो तय है कि ये भारतीय फिल्म इतिहास में कमाई के मामले में एक ऐसी फिल्म बन कर उभरी है जिसे पार पाना बड़ी बड़ी फिल्मों की बस की बात नहीं होगी।
आदित्य धर की फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के छठे वीकेंड में 6 करोड़ 92 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को इस 38 वें दिन 3 करोड़ 21 लाख रूपये का कलेक्शन किया और कुल कमाई अब 226 करोड़ चार लाख रूपये हो गई है l देश भर के हर कोने से अब भी जमकर कमाई हो रही है।
सिर्फ 840 स्क्रीन्स में चल रही इस फिल्म की लाइफ़ टाइम कमाई को लेकर अब भी उधेड़बुन चल रही है और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रणवीर सिंह की सिंबा के 240 करोड़ 31 लाख रूपये के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को आसानी से पीछे छोड़ देगी।
सात साल पहले बॉलीवुड में आये बॉलीवुड के बेहतरीन फाइट मास्टर शाम कौशल के बेटे और 11 फिल्मों में काम कर चुके विक्की कौशल की ये फिल्म अब ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर लिस्ट में शामिल हो गई है। सिर्फ एक साल के भीतर राज़ी से 100 करोड़ , संजू से 300 करोड़ और उरी से 200 करोड़ कमाई करने के ख्वाब तो उन्होंने भी नहीं देखा होगा।
उरी -सर्जिकल स्ट्राइक 18 सितंबर 2016 को पाक आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए।
ग्यारह दिनों के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, उरी में यही दिखाया गया।
फिल्म करीब 40 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म उरी में विक्की कौशल और यामी गौतम लीड रोल में हैं। साथ ही परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना का भी अहम् रोल है।