2023-09-21

Box Office: उरी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर लिस्ट में शामिल, कई रिकॉर्ड् टूटने का होगा…

मुंबई। फिल्म उरी- सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफ़िस पर 5वां वीकेंड ख़त्म करने के बाद भी कमाई का तूफ़ान ला रखा है l हाल ये है कि एक बार फिर बाहुबली की कमाई उरी के आगे बौनी हो गई है।

आदित्य धर की फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के पांचवे वीकेंड में रविवार को 5 करोड़ 58 लाख रुपए का कलेक्शन कर ये साबित कर दिया कि इस फिल्म में अब भी बड़ा पोटेंशियल है। उरी की अब कुल कमाई 212 करोड़ 78लाख रूपये हो गई है l फिल्म ने पांचवें वीकेंड में 12 करोड़ 37 लाख रूपये का कलेक्शन किया है।

पहले हफ्ते 71.26 करोड़ रूपये

दूसरे हफ्ते 62.77 करोड़ रूपये

तीसरे हफ्ते 37.02 करोड़ रूपये

चौथे हफ्ते 29.36 करोड़ रूपये

पांचवे वीकेंड 12.37 करोड़ रूपये

उरी सर्जिकल स्ट्राइक 12.37 करोड़ रूपये

बाहुबली 2 Rs. 6.97 करोड़ रूपये

बधाई हो 4.70 करोड़ रूपये

पद्मावत 4.46 करोड़ रूपये

टाइगर ज़िंदा है – Rs. 3.83 करोड़ रूपये

बाहुबली – द बिगनिंग 3.70 करोड़ रूपये

बाजीराव मस्तानी 3.15 करोड़ रूपये

स्त्री 2.91 करोड़ रूपये

उरी सर्जिकल स्ट्राइक ने पांचवे वीकेंड में भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली द कन्क्लूजन के तीनों दिनों के रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला दिया –

सात साल पहले बॉलीवुड में आये बॉलीवुड के बेहतरीन फाइट मास्टर शाम कौशल के बेटे और 11 फिल्मों में काम कर चुके विक्की कौशल की ये फिल्म अब ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर लिस्ट में शामिल हो गई है l सिर्फ एक साल के भीतर राज़ी से 100 करोड़ , संजू से 300 करोड़ और उरी से 200 करोड़ कमाई करने के ख्वाब तो उन्होंने भी नहीं देखा होगा l

उरी -सर्जिकल स्ट्राइक, कहानी है तब की जब 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए।

ग्यारह दिनों के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, उरी में यही दिखाया गया l फिल्म करीब 40 करोड़ के बजट में बनी है । फिल्म उरी में विक्की कौशल और यामी गौतम लीड रोल में हैं। साथ ही परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना का भी अहम् रोल है l

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.