Box Office Pal Pal Dil Ke Paas: 9 वे दिन फिल्म ‘ ‘पल पल दिल के पास’ ने की इतने करोड़ की कमाई

नई दिल्ली। करण देओल और सहर लाम्बा की पहली डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ को रिलीज हुए दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है। अब तक फिल्म की कमाई में कुछ ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, contact 9001094763
फिल्म ‘पल पल दिल के पास ‘ ने शनिवार को केवल 70 लाख रुपये की ही कमाई की। इस हिसाब से फिल्म ने नौ दिनों में 9.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि, इसकी अधिकारिक सूचना मिलनी अभी बाकी है।
इस फिल्म में मनाली की खूबसूरती को बखूबी दिखाया गया है. लेकिन, फिल्म की कहानी दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ पाने में कमजोर रही है।
संजय दत्त की प्रस्थानम और सोनम कपूर की द ज़ोया फैक्टर का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। हालांकि पल पल दिल के पास ने इन दोनों से बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रस्थान ने एक हफ़्ते में 4.68 करोड़ और द ज़ोया फैक्टर ने 2.95 करोड़ जमा किये।