इस सुपरस्टार की अगली पीढ़ी की बॉलीवुड में हुई एन्ट्री
मुंबई। आपने कई बार ये डायलॉग सुना होगा कि …ज़िंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा…। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और हिंदी फिल्मों में कई यादगार रोल निभा चुके रवि किशन का ये फेमस डायलॉग है और अब उनकी अगली पीढ़ी भी फिल्मों में आ रही है।
रीवा ने नसीरूद्दीन शाह के प्ले ग्रूप के साथ एक साल तक अभिनय किया हैl यही नहीं उन्होंने अमेरिका के ऐक्टिंग कॉर्प इंस्टीट्यूट से डेढ़ साल तक अभिनय का प्रशिक्षण भी लिया है। रीवा की एंट्री में अहम् बात ये है कि जिस निर्माता नितिन मनमोहन की फिल्म आर्मी से रवि किशन की पहचान बॉलीवुड में बनी थी, उन्हीं की बेटी की फिल्म से रीवा भी बॉलीवुड में क़दम रख रही है।
रीवा ने बताया की वह अमेरिका में थी तब पापा रवि किशन के दोस्त मोईंन बेग का फ़ोन आया। रीवा की पहली फ़िल्म में पद्मिनी कोल्हापुरी का बेटा प्रियंक भी अभिनय के क्षेत्र में उतर रहा है जबकि अक्षय खन्ना भी इस फिल्म में होंगे।
रवि किशन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की रीवा का बचपन मुझे अभिनय करते और अभिनय का गुर सिखते बिता है और वो जन्मजात कलाकार है ऐसे में इस फ़ील्ड में उसका भविष्य उज्जवल है।
उनकी डेब्यू फिल्म का नाम सब कुशल मंगल है। इस फिल्म को शाद अली, मणिरत्नम और शिमीत अमीन के असिस्टेंट रह चुके करण कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं, जिनकी ये पहली फिल्म है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। इसी फिल्म को निर्माता नितिन मनमोहन की बेटी प्राची प्रोड्यूस करेंगी।