इस एक्ट्रेस के सामने बड़े-बड़े राज खोलते हैं बॉलीवुड स्टार्स, जानिए

मुंबई। फिल्मी सितारे पर्दे पर खुद को किरदारों में तो आसानी से ढाल लेते हैं लेकिन उनके लिए अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कोई भी बात शेयर करना आसान नहीं होता. जहां एक तरफ कई ऐसे सेलेब्रिटीज हैं।
जो मीडिया के सामने अपने बारे में बात करने से बचते हैं लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस के सामने कई राज खोले हैं. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस और टीवी शो होस्ट सिमी ग्रेवाल हैं।
सिमी ग्रेवाल अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं. तो जानते हैं उनके इस खास अंदाज और करियर से जुड़ी मजेदार बातें. सिमी ग्रेवाल अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने टॉक शो के लिए जानी जाती हैं. उनका टॉक शो (Rendezvous with Simi Garewal) आज भी कई फिल्मी सितारों की निजी जिंदगी के राज खोलने के लिए याद किया जाता है।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, लीज, contact 9001094763
अपने शो पर सिमी सिनेमा जगत के दिग्गजों से रू-ब-रू होती थीं उनके शो पर अक्सर स्टार्स इमोशनल होकर अपनी जिंदगी की परतें खोल दिया करते थे.सिमी की खास बात ये थी कि वो मेहमानों से उनकी जिंदगी से जुड़े भावुक पहलुओं पर भी बेहद सहज अंदाज में बात किया करती थीं।
उन्होंने अपने शो पर कई बॉलीवुड कलाकारों से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ऐसी बातें पूछी हैं, जिनके बारे में सवाल करने से बड़े पत्रकार भी बचा करते थे. सिमी के शो पर ही ऐश्वर्या राय ने सलमान के लिए अपने इमोशन जाहिर किए थे।
सिमी अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही थीं. सिमी ग्रेवाल की शादी रवि मोहन के साथ हुई लेकिन कुछ समय बाद ही उनका तलाक भी हो गया. तलाक के बाद सिमी ने अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए कई टीवी शो होस्ट किए और एक वेबसाइट भी शुरू की थी।