बॉबी देओल ने 50 वे जन्मदिन पर भाई सनी देओल व बेटे आर्यमन के साथ तस्वीर शेयर की
मुंबई। धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने 27 जनवरी को अपना 50वां जन्म दिन मनाया। देओल परिवार के लिये यह बेहद ख़ास मौक़ा था। बड़े भाई सनी देओल और डैड धर्मेंद्र ने इस मौक़े पर बॉबी को बड़े ही प्यारे अंदाज़ में बर्थडे विश किया है। अब बॉबी ने सभी का आभार जताते हुए बेटे आर्यमन के साथ तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने इमोशनल मैसेज दिया है।
50 साल के हो चुके बॉबी ने लिखा है- ”अगर ऐसा ही महसूस होता है। 49 का होना शानदार था… 50 उससे भी अच्छा होगा। मैं जीवन के अनुभवों को याद करता हूं और एक शख़्सियत के तौर पर उन्होंने मुझे कैसे आगे बढ़ाया। मुझे वो प्यार भी याद आता है, जो आप सबने मुझे दिया। यही प्यार मेरी ताक़त है, जो मुझे रुकने नहीं देता।
मेरा बेटा इस परिवर्तन का प्रतीक है। अपने नौजवान पिता में दोस्त ढूंढता है। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी ज़िंदगी ऐसे ही आप सभी के प्यार के साथ चलती रहेगी। मैं 50 का हो गया हूं, लेकिन मैं अभी भी 20 के आस-पास का वो युवा हूं, जो दुनिया जीतने निकला है। सभी को बहुत प्यार।”
इससे पहले सनी ने बॉबी को जन्म दिन की बधाई देते हुए आर्यमन और बॉबी के साथ तस्वीर शेयर की थी और लिखा था- ‘माय बॉब्स बर्थडे’। घर में बॉबी को प्यार से बॉब कहा जाता है। तस्वीर में सनी, बॉबी और आर्यमन को अपने आगोश में लिये हुए दिख रहे हैं।
यहां बताते चलें कि बॉबी के बेटे आर्यमन कैमरों से दूर रहते हैं, मगर पिछले साल वेकेशन से लौटते वक़्त उनकी कुछ तस्वीरें बॉबी के साथ पैपेराज़ी ने कैमरों में क़ैद की थीं, जो वायरल हो गयी थीं। आर्यमन के लुक्स देखकर कोई भी यही कहेगा कि उन्हें ख़ूबसूरती अपने दादा धर्मेंद्र से विरासत में मिली है।
पापा धर्मेंद्र ने भी बॉबी को बर्थडे विश करते हुए लिखा था- ”मेरा बॉब 50 का हो गया है। उसके मुस्कुराते हुए मासूम चेहरे को देखिए, इससे कुछ और ही पता चलता है। जन्म दिन की बधाई। तुम्हें प्यार। ख़ुश, स्वस्थ और मज़बूत रहो।
वैसे अब देओल परिवार की अगली पीढ़ी भी बड़े पर्दे पर अपना हुनर देखाने को बेताब है। सनी देओल के बेटे करण इस साल ‘पल पल दिल’ के पास से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फ़िल्म को सनी ने ही डायरेक्ट किया है। करण भी अपने पिता की तरह शर्मीले हैं और अक्सर कैमरों से परहेज़ करते हैं।