व्हाइट हाउस का बड़ा बयान- शिखर सम्मेलन एक समझौते पर पहुंचने में विफल, ट्रंप ने ट्वीट किया था -महान मुलाकात और बहुत अच्छी वार्ता हुई

हनोई। व्हाइट हाउस ने संकेत दिया है कि हनोई शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका-उत्तर कोरिया एक समझौते पर पहुंचने में विफल रहे हैं। यह बयान उस वक्त आ रहा है जब बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया था कि – महान मुलाकात और बहुत अच्छी वार्ता हुई है। इसके ठीक कुछ घंटे बाद व्हाइट हाउस का यह बयान अजरज डालने वाला है।
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की बहुप्रतीक्षित मुलाकात बुधवार देर शाम हुई। किम जोंग के साथ वार्ता और डिनर के बाद ट्रंप ने ट्वीट किया- महान मुलाकात और बहुत अच्छी वार्ता। वाशिंगटन में व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा, दोनों नेता गुरुवार को वार्ता के बाद संयुक्त सहमति पत्र पर दस्तखत करने की योजना बना रहे हैं।
वार्ता से पहले ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था- मेरे दोस्त किम के लिए शानदार मौका। ट्रंप ने साफ कर दिया कि परमाणु निशस्त्रीकरण के बदले वह उत्तर कोरिया को शांति और विकास की गारंटी देने को तैयार हैं। चीन ने कोरियाई प्रायद्वीप में शांति के लिए वार्ता को महत्वपूर्ण बताया है।