बिहार में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा

नई दिल्ली। बिहार के हाजीपुर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। रविवार तड़के जोगबनी से नई दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगिया पटरी से उतर गईं।
इस हादसे में करीब 6 लोगों की मौत की हो गई है और कई यात्री घायल हुए हैं यह हादसा रविवार तड़के करीब 3 बजकर 58 मिनट बजे हुआ।
जब यात्री गहरी नींद में सो रहे थे, तभी ये हादसा हुआ फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का काम चल रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने भी हादसे पर खेद जताया है।
हादसे के बाद से इस रूट की कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है, वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव करना पड़ा है।