2023-03-29

बाइक्स लवर के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जल्द लांच होगी हवा में उड़ने वाली मोटरसाइकिल

डेस्क। ट्रैफिक जाम होने की स्थिति में चाहे आपके पास जितना भी बेहतरीन मोटरसाइकिल हो आप तय किए गए समय पर मंजिल तक नहीं पहुंच सकते। इसी बात पर ध्यान देते हुए एक ऐसे मोटरसाइकिल को बनाया गया है जो जमीन पर चलने के अलावा हवा में उड़ भी सकता है।

Lazareth LM-847 नामक इस फ्लाइंग मोटरसाइकिल को फ्रैंच कस्टम कार और मोटरसाइकिल निर्माता कम्पनी Ludovic Lazareth द्वारा तैयार किया गया है। इसे सबसे पहले दुबई में लाया जाएगा और इसकी कीमत 5,60,000 अमरीकी डॉलर (लगभग 3 करोड़ 84 लाख रुपए) के आसपास रहेगी।

कम्पनी ने बताया है कि इसे सड़क पर चलाते समय जब ट्रैफिक में आपका मोटरसाइकिल फंस जाए तो आप थोड़ी खुली जगह ढूंढ कर इसे उड़ा भी सकते हैं। इसमें एक बटन लगा है जिसे दबाते ही यह मोटरसाइकिल राइड-टू-फ्लाई मोड पर चला जाता है और महज 60 सैकेंड के इंतजार के बाद यह जमीन से हवा में उड़ान भर लेता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.