Bharat Box Office Collection: सलमान की भारत ने कई रिकॉर्ड्स, 100 करोड़ से…

नई दिल्ली। सलमान खान ईद के बादशाह कहे जाते हैं और उनकी फिल्म ‘भारत’ की पहले दिन की कमाई ने इसे साबित भी कर दिया है. बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान का जादू साफ नजर आ रहा है। भारत ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए, फिल्म साल 2019 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. मूवी ने 42.3 करोड़ का बिजनेस किया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 31 करोड़ की कमाई की है. इस लिहाज से फिल्म मजह 2 दिनों में ही 73.30 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म की कमाई की रफ्तार से साफ है। मूवी तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छू लेगी. तरण आदर्श ने ट्वीट में लिखा, “भारत ने दूसरे दिन शानदार कमाई की है। वर्किंग डे पर भी मूवी ने 31 करोड़ का बिजनेस किया. मल्टीप्लेक्स में सामान्य गिरावट देखी गई, जबकि सिंगल स्क्रीन्स ने इसे संभाला. शाम और रात के शो में शानदार परफॉर्मेंस दिखने को मिली। कुल मिलाकर, 2-दिन शानदार हैं. बुधवार 42.30 करोड़, गुरुवार 31 करोड़. टोटल- 73.30 करोड़।
क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच होने के बावजूद फिल्म ने रिकॉर्ड कमाई की और सलमान खान को उनके करियार की सबसे शानदार ओपनिंग मिली। अब दूसरे दिन 7 जून को फिल्म ने अच्छी कमाई करते हुए लगभग 30 करोड़ अपने खाते में जोड़ लिए हैं।
टॉप 3 बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्मों में शुमार हो चुकी फिल्म भारत की दूसरे दिन भी कमाई का ग्राफ अच्छा रहा। फिल्म ने (Bharat Box Office Collection Day 2) दूसरे दिन करीब 30 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की है। इस प्रकार बताया जा रहा है कि, फिल्म महज दो दिनों में 70 करोड़ के करीब पहुंच चुकी हैंं। सलमान खान की फिल्म भारत को पूरे वीकेंड का फायदा मिलेगा क्योंकि फिल्म बुधवार को रिलीज हुई थी।
पहले दिन बंपर कमाई के बाद फिल्म के पास शुक्रवार, शनिवार और रविवार का दिन है। मतलब पहले वीकेंड में ही फिल्म को शानदार कमाई हो सकती है। अगर कमाई का ग्राफ इसी प्रकार बढ़ता रहा तो महत तीन दिन में भी फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी।