पुलवामा में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, 4 जवान शहीद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिना क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में सेना के एक मेजर सहित चार जवान शहीद हो गए हैं।
बता दें कि देर रात सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर पिंगलान इलाके को घेरे में लेकर यहां तलाशी अभियान शुरू किया था। रात तीन बजे सुरक्षाबलों का सामना एक घर में छिपे आतंकियों से हुआ। दोनों तरफ से हुई भारी गोलीबारी में सेना के चार जवान शहीद हो गए।
देर रात से इस इलाके में आतंकियों से सुरक्षाबलों का एनकाउंटर चल रहा था। सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया था, लेकिन मुठभेड़ में हमारे चार जवान शहीद हो गए। जबकि एक जवान घायल है।
सुरक्षाबलों द्वारा लगातार आतंकवादियों पर गोलियां बरसाई जा रही हैं। इसके साथ ही सिक्यॉरिटी फोर्सेज ने आसपास के इलाके को हर तरफ से घेर लिया है। आशंका जताई जा रही है कि इन आतंकियों का संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से हो सकता है। हालांकि कोई अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।