मलायका अरोड़ा से शादी को लेकर अर्जुन कपूर ने कहा- शादी के बंधन में…

मुंबई। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को लेकर लगातार चर्चाएं होती रहती हैं दोनों कपल कब शादी के बंधन में बंधेेंगे हालांकि दोनों ने ही अपनी तरफ से कोई भी संकेत अब तक नहीं दिये हैं कि वह शादी करने वाले हैं।
मलाइका ने कहा कि ये सारी बातें सिर्फ मीडिया की फैलाई हुई हैं वही अर्जुन कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि अभी वह इस रिश्ते को लेकर कुछ भी नहीं कहेंगे जब सही समय आयेगा, तब सबको पता चल जायेगा।
वहीं, जब अर्जुन से मलाइका के साथ शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब इस बारे में बातचीत होगी तो आपको पता चल जायेगा। अर्जुन ने यह भी कहा कि उन्हें अपने बारे में जुड़ी अफवाहों के फैलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह इन बातों से कभी परेशान नहीं होते हैं उन्हें लगता है कि यह सेलिब्रिटी होने की बहुत छोटी कीमत है।
बता दें कि, कुछ दिन पहले मलाइका ने करण जौहर के शो पर अर्जुन की जम कर तारीफ भी की थी और हाल ही में एक बार फिर से उन्होंने अपने और अर्जुन कपूर के रिश्ते को लेकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने हाल ही में अर्जुन के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा था कि यह सब मीडिया का बनाया हुआ है।
मलाइका ने कहा था कि उन्हें लगता है कि सभी मूव ऑन करके प्यार और एक साथी पाना चाहते हैं। कोई ऐसा जिसके साथ वह सामंजस्य बिठा सकें यदि ऐसा हो जाता है तो मैं मानती हूं कि आप लकी हैं इस पर अर्जुन ने बिना मलाइका का नाम लिये अपनी बात रख दी थी, कि ऐसा होना ही होगा।