मेष राशिफल, 27 फरवरी 2019 : जानिए आज आपके सितारे क्या कहते हैं

युगाब्ध-5119, विक्रम संवत 2075, राष्ट्रीय शक संवत-1940 सूर्योदय 06.40, सूर्यास्त 06.07, ऋतु – शिशिर फाल्गुन कुष्ण पक्ष अष्टमी, बुधवार, 27 फरवरी – 2019 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा।
मेष राशि :- कुछ लम्बित कार्यो का शीघ्र ही समाधान होगा जिसके फलस्वरूप आप नयें कार्यो का शुभारम्भ कर सकते है।
पारिवारिक दायित्वों का निर्वाहन करने के लिए काफी त्याग करने की जरूरत है।