क्रिकेट के मैदान पर एक और एक्सीडेंट, याद आए वो दिन
नई दिल्ली। बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को ईडन गार्डन्स में प्रैक्टिस मैच के दौरान सिर चोट लग गई। चोट लगने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डिंडा को ये चोट बॉलिंग करते समय अपने फालो थ्रू के दौरान कैच लेने की कोशिश में लगी।
यह घटना 23 फरवरी से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए बंगाल के प्रैक्टिस मैच के दौरान हुई। इस दौरान बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज विवेक सिंह ने डिंडा की गेंद को सीधे मार दिया और वो उनके चेहरे पर जा लगी। 34 साल के डिंडा ने तुरंत अपना बचाव करते हुए अपने हाथों को ऊपर उठा लिया, इसके बावजूद गेंद उनके माथे पर लग गई।
इस घटना ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की याद दिला दी। 26 साल के ह्यूज की साल 2014 में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान सीन एबॉट की बाउंसर से मौत हो गई थी।