‘आंखे 2’ में अमिताभ 43 साल छोटी इस एक्ट्रेस के साथ करेंगें रोमांस
मुंबई। रामगोपाल वर्मा की फिल्म निशब्द में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे अधेड़ उम्र के व्यक्ति का किरदार निभाया था, जिसका एक युवा लड़की के साथ प्रेम संबंध हो जाता है। आर बाल्की की फिल्म चीनी कम में भी अमिताभ बच्चन और तब्बू की उम्र में फासला इस कहानी का मुद्दा था।
अमिताभ ने केसी बोकाड़िया की फिल्म लाल बादशाह में जब मनीषा कोईराला और शिल्पा शेट्टी के साथ जोड़ी बनाई थी, तो उनको आलोचना का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उम्र के मामले में मनीषा और शिल्पा बच्चन की बेटी श्वेता से बड़ी नहीं हैं।
अब खबर मिली हैं कि अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपनी उम्र से आधी लड़की के साथ जोड़ी बनाने जा रहे हैं। ये मामला अनीस बज्मी के निर्देशन में बनने जा रही सस्पेंस फिल्म आंखे 2 का है। इसे लेकर चर्चा है कि अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस होंगी।
जैक्लीन के लिए अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का ये पहला मौका नहीं होगा। जैक्लीन के करियर की पहली फिल्म अलादीन में अमिताभ बच्चन ने काम किया था, लेकिन आंखे 2 को लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वे दोनों रोमांटिक रोल में काम करने जा रहे हैं।
ये फिल्म विपुल शाह द्वारा निर्देशित फिल्म आंखे के सिक्वल के तौर पर बनाई जा रही है। आंखे की पहली कड़ी में भी अमिताभ बच्चन ने काम किया था और वे इसमें नकारात्मक रोल में थे।
इस फिल्म में अमिताभ ने एक ऐसे व्यक्ति का रोल किया था, जो तीन अंधे व्यक्तियों की मदद से एक बैंक में डाका डलवाने का काम करता है और इस काम को करने के लिए उनके साथ जबरदस्ती करता है। अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म में अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुष्मिता सेन ने अहम भूमिकाएं की थीं।