अमित शाह ने कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में तीनों पार्टियों की सरकार बनेगी, सीटों पर हुई डील
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के सीट बंटवारे पर भाजपा-जदयू-लोजपा की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस कॉन्फ्रेेंस में अमित शाह ने लोकसभा सीटों के बंटवारे में बताते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में तीनों पार्टियों की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा 17, जदयू 17 और लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एनडीए की तरफ से पासवान राज्यसभा जाएंगे। लेकिन कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने पासवान की पार्टी का नाम भूल गए। उनकी जुबान लड़खड़ाती देख नीतीश ने उनके कान में कुछ कहा। जिसके बाद उन्होंने पार्टी का पूरा नाम लिया। वहीं उस दौरान पासवान मुस्कुराते रहे।