उत्तर प्रदेश मेंं मूर्ति विसर्जन के मद्देनजर 12 वीं तक के सभी स्कूल आज रहेंगे बंद

देवरिया। उत्तर प्रदेश मेंं देवरिया के जिलाधिकारी अमित किशोर के निर्देश पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन के मद्देनजर कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्हों बताया कि जिलाधिकारी अमित किशोर पर कल कक्षा एक से 12 वीं तक जिले सभी स्कूल और काॅलेज को मूर्ति विसर्जन को देखते हुए बंद करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान जाम तथा अन्य कठिनाईयों को रखते हुए शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। गुरूवार को सभी स्कूल काॅलेज अपने समय से खुलेंगे।