2023-09-21

अखिलेश यादव बोले- हमारे पास दूल्‍हे बहुत हैं, आपके पास कौन…

नई दिल्ली। आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘विपक्षी एकजुटता रैली’ है। ममता बनर्जी की महारैली में आज न सिर्फ विपक्षी एकता की झलक दिखेगी, बल्कि केंद्र की मोदी सरकार को एक संदेश देने की भी कोशिश होगी।

विपक्षी दलों के नेता एक ही मंच पर नजर आ रहे हैं। इस रैली में विपक्षी दलों से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, डीएमके चीफ एमके स्टालिन, पूर्व भाजपा नेता अरुण शौरी, शरद यादव, अरविंद केजरीवाल के अलावा भी कई नेता शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद इस रैली में शामिल नहीं हो रहे।

उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे तथा अभिषेक मनु सिंघवी को कोलकाता भेजने का फैसला लिया है। इस रैली में केंद्र में सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार को हराने के बारे में महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है।

रैली में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा, मैं सबसे पहले ममता दीदी को बधाई दूंगा कि ऐसा ऐतिहासिक कार्यक्रम करने का फैसला लिया है। रैली में जहां तक नजर जा रही है, वहां सिर्फ लोग नजर आ रहे हैं। देश खतरे में है।

बंगाल की धरती को मैं नमन करता हूं और जो बात बंगाल से चलेगी, वो पूरे देश में दिखाई देगी। वो कहते हैं कि महागठबंधन के पास दुल्‍हे बहुत हैं। वो पूछते हैं कि प्रधानमंत्री का उम्‍मीदवार कौन होगा? हम उन्‍हें बताना चाहते हैं कि हमारे पास तो दूल्‍हे बहुत हैं, लेकिन आपके पास कौन है। हमने गठबंधन की राजनीति आपसे ही सीखी है।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा- कि आज देश खतरे में है। ये किसी को हटाने की नहीं, बल्कि देश को बचाने की बात है। देश में आज हर जगह लोगों को लड़ाया जा रहा है। ईवीएम पर निशाना साधते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि हम सबको मिलकर चुनाव आयोग जाना चाहिए, राष्ट्रपति से मिलना चाहिए और इस वोटिंग मशीन को खत्म करना चाहिए।

वहीं ट्रिपल तलाक पर वह बोले कि ये ट्रिपल तलाक पर तो खड़े हो गए, लेकिन महिलाओं के आरक्षण के बिल को पास नहीं कर रहे हैं। यही इनका दोहरा चरित्र है। इस साल नई हुकूमत बनेगी। हिन्दुस्तान फौज से नहीं दिलों से मजबूत होगा। आप लोग कश्मीर आइए और कश्मीर को देखिए, मैं आपको न्यौता देता हूं।

शरद यादव ने कहा कि देश की आजादी, किसान, व्यापार, खतरे में हैं। वह बोले कि देश की आजादी में सबसे ज्यादा कुर्बानी बंगाल के लोगों ने दी है। आपको एक बार फिर से आगे आने होगा।

इस सरकार को हटाना है, क्योंकि यह अघोषित इमरजेंसी है। आज इतिहास का बहुत बड़ा मौका है। देश संकट में है, किसान तबाह है, नौजवान बर्बादी की कगार पर है। दुकानदारों का व्यापार GST के चलते बंद है। नोटबंदी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था 12 साल पीछे चली गई। एक भी ऐसी संस्था नहीं बची है, जिसे केंद्र में वर्तमान सरकार ने नष्ट नहीं किया है।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.