Airtel यूजर्स के लिए अच्छी खबर, इन प्लांस पर मिल रहा है 1000GB बोनस डाटा

डेस्क। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स को 1000GB बोनस डाटा देने की घोषणा की है। आपको बता दें की बोनस डाटा सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जिन्होंने 799 रुपए या उससे ज्यादा कीमत का प्लान ले रखा है।
प्लान और बोनस डाटा
799 रुपए प्लान- 500GB बोनस डाटा
999 रुपए प्लान- 1000GB बोनस डाटा
1,299 रुपए प्लान- 1000GB बोनस डाटा
लगातार गिरते सब्सक्राइबर बेस के चलते कम्पनी ने 100 रुपए और 500 रुपए के टॉकाइम रिचार्ज प्लान को रीइंट्रोड्यूस किया था। वही इन दोनों को लेने वाले सब्सक्राइबर्स की संख्या सबसे ज्यादा है।
कम्पनी को उम्मीद है कि इन प्लान्स से सब्सक्राइबर्स एक बार फिर से एयरटेल की तरफ आकर्षित होंगे। वहीं यह फ्री डाटा 31 मार्च तक वैलिड रहेगा।