पुराना कार्ड बंद होने के बाद मिल रहे हैं बिना पासवर्ड वाले ATM, जानिए…
नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से बड़ी संख्या में ग्राहकों को विभिन्न बैंकों के वीज़ा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी नए कॉन्टैक्टलेस डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स जारी कर रही है।
इन बैंकों में एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस और आईडीबीआई जैसे बैंक शामिल हैं। इन कार्ड्स के जरिये मॉल या दुकानों में दो हजार रुपए तक की शॉपिंग के लिए किसी भी तरह के पिन कोड या ओटीपी की जरूरत नहीं होती।
बस कार्ड को पेमेंट मशीन से टच करने पर ही पेमेंट हो जाता है। कॉन्टैक्टलेस कार्ड की सुरक्षा से जुड़े सवाल पर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इन कार्ड्स से सुरक्षा को खतरा तो है कम से कम दो हजार रुपए तक तो बिना पिन कोड शॉपिंग की जा सकती है।
बैंक अपने विज्ञापनों और वेबसाइट्स पर इसे ज्यादा सुरक्षित बता रहे हैं। इस सुविधा से कार्ड आपके हाथों में ही रहता है और क्लोनिंग का खतरा नहीं रहता है।
इन सभी कार्ड्स पर एक खास निशान बना होता है. वहीं, जिन पेमेंट मशीनों पर इनका इस्तेमाल होता है। वहां भी एक खास चिह्न () बना होता है इस मशीन पर करीब 4 सेंटीमीटर की दूरी पर कार्ड रखना या दिखाना होगा और आपके खाते से पैसे कट जाएंगे।
ज्यादा पेमेंट के लिए पिन और OTP जरूरी- दो हजार रुपये से ज्यादा की पेमेंट के लिए ही पिन या ओटीपी लगेगा। आपका कार्ड किसी और के हाथ लग जाए तो वह एक बार में कम से कम दो हजार रुपए तक की शॉपिंग कर सकेगा।