मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की शादी, जश्न का दौर हुआ शुरू

मुंबई। बिज़नेस टाइकून मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की अगले महीने श्लोक मेहता के साथ शादी है लेकिन उससे पहले ही प्री-वेडिंग सेलेब्रेशन के तौर पर अंबानी के घर पर जश्न का दौर शुरू हो चुका है।
अंबानी परिवार ने अपने मुंबई स्थित घर एंटीलिया में एक पार्टी दी जिसमें जानी मानी सिंगर फाल्गुनी पाठक और तुषार त्रिवेदी ने ख़ूब सारे हिंदी और गुजराती गाने गाये। उनके डांडिया बिट्स पर लोग ख़ूब झूमे। कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अंबानी परिवार जश्न मना रहा है।
इस पार्टी में परिवार के लोग ही नज़र आये जिसमें मुकेश अंबानी, उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी, टीना अंबानी, आकाश अंबानी थे। इस पार्टी में फिल्मी सितारों का जमावड़ा नहीं था। आकाश की शादी से जुड़े इवेंट्स तीन दिन तक चलेंगे।
बारात 9 मार्च को निकलेगी और फिर जियो वर्ल्ड सेंटर में शाम 7 बजे से विवाह की रस्में शुरू होंगी। जबकि 10 और 11 मार्च को अंबानी-मेहता परिवार रिसेप्शन देंगे, जिसमें देशे-विदेश की नामी हस्तियां शामिल होगी।
पिछले साल दिसम्बर में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी हुई थी तब पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा था। अमिताभ,आमिर तो एक रस्म के तहत मेहमानों को भोजन परोसते नज़र आये थे। शादी में पॉप सिंगर बेयॉन्से ने परफॉर्म किया था।