अफगानिस्तान: नंगरहार में हुआ आत्मघाती हमला, दो आतंकियों सहित 20 लोगों की मौत

डेस्क। अफगानिस्तान के नंगरहार में बुधवार सुबह ही आतंकियों ने हमला बोल दिया। आतंकियों ने नंगरहार एयरपोर्ट के पास एक प्राइवेट कंपनी को निशाना बनाया। हथियारबंद आतंकियों के साथ काफी देर तक संघर्ष चला और इस दौरान 16 लोगों की मौत हो गई।
दो आतंकियों ने खुद को धमाके के साथ उड़ा लिया। इसमें दोनों आतंकियों की जान चली गई। दो सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने के अलावा कंपनी के कम से कम 16 कर्मचारियों की भी इस हमले में मौत हो गई।
नंगरहार के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोग्यानी ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमला किया। उन्होंने बताया कि इस हमले में 9 लोग घायल भी हैं। यह प्राइवेट कंपनी नंगरहार एयरपोर्ट पर कंस्ट्रक्शन का काम कर रही है।