महासंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- ‘इस समय देश की भावनाएं एक अलग स्तर पर हैं, देश का वीर जवान सीमा पार…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ तनाव और उसकी गिरफ्त में मौजूद विंग कमांडर अभिनंदन के मामले पर प्रतिक्रिया दी बीजेपी के महासंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘इस समय देश की भावनाएं एक अलग स्तर पर हैं।
देश का वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहा है. पूरा देश एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है दुनिया हमारी इच्छा शक्ति को देख रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई संघर्ष के बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को हिरासत में लेने का दावा किया है।
पीएम ने कहा कि देश की सुरक्षा और सामर्थ्य का संकल्प लेकर हमारा जवान सीमा पर डटा हुआ है. हम सभी भारत के नागरिक है हम सभी को देश में समृद्धि और सौहार्द के लिए दिन रात एक करना होगा।
उन्होंने कहा कि यह हमारी पहली जिम्मेदारी है पराक्रमी कभी यह नहीं सोचता कि चलो ये हो गया है, अब बैठ जाएं लेकिन हमें हमेशा निरंतर कार्यरत रहना है। हम देश के हर वीर बेटी और वीरे बेटे के परिवार के प्रति कृतज्ञ हैं मेरा यह कहना है कि जो भी राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साथियों आज भारत एक ऐसे पड़ाव पर खड़ा है, जहां से एक वैभवशाली मजबूत भारत हमें आज सामने दिख रहा है। इस वैभवशाली न्यू इंडिया के निर्माण के लिए एक विश्वास की आवश्यकता है इसके लिए आत्मविश्वास से भरे समाज को एक धागे में पिरोना है ताकि हम भारत माता के चरणों में एक मजबूत माला अर्पित कर सकें।