सिंगल नहीं है एक्ट्रेस मौनी रॉय, मिलिए उनके ‘Boy-Friend’ से, शेयर की तस्वीरे
मुंबई। 2018 में बॉलीवुड के कई कपल्स ने अपने रिश्तों को सबके सामने स्वीकार और शादी भी कर ली और बॉलीवुड लवर्स के लिए साल 2019 भी इसी उम्मीद से भरा हुआ है।
इन दिनों बॉलीवुड में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, फरहान अखतर और शिबानी दांडेकर और दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ जैसे कई कपल्स मौजूद हैं जो अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी साधे हुए हैं और इसी लिस्ट में शायद जल्द ही एक्ट्रेस मौनी रॉय और डायरेक्टर अयान मुखर्जी का नाम भी जुड़ने वाला है।
बी-टाउन में मौनी रॉय और अयान मुखर्जी के रिश्तों की खुशबू ज़ोरों से फ़ैल रही हैं और इसके हिंट्स भी खुद मौनी ही दे रही है। दरअसल, पिछले कुछ महीनों से मौनी अपने सोशल अकाउंट पर अयान के साथ अपनी बहुत सारे तस्वीरें शेयर कर रही हैं और उनके कैप्शन में ‘Boy-Friend’ शब्द ज़रूर होता है।
हाल ही में उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी नज़दीकियां और भी साफ़ दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मौनी ने यह भी लिखा है कि वो उन्हें बहुत मिस कर रही हैं और उन्हें अयान से बात करना बहुत पसंद है।
यह तस्वीर इन्टरनेट पर वायरल हो रही है लोगों ने इन्हें अब कपल मान भी लिया है। हालांकि, मौनी और अयान ने अब तक इस बारे में कोई रिएक्शन नहीं दिया है। लेकिन मौनी का इन्स्टाग्राम अयान के साथ बेहद प्यारी तस्वीरों से भरा हुआ है।
काश अयान भी सोशल मीडिया पर होते, तो शायद ये ख़बरें ज्यादा क्लियर होतीं। वैसे, मौनी के शेयर की गई तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने अक्सर अयान को अपना Boy-Friend बताया है तो यह भी हो सकता है कि अयान मौनी के सिर्फ दोस्त हों जो एक लड़का भी है।