वाघा बॉर्डर पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन, औपचारिकताएं जारी, थोड़ी देर में सौंपे जाएंगे
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन थोड़ी देर में पाकिस्तानी सेना के कब्जे से मुक्त होकर वाघा अटारी बॉर्डर के माध्यम से वतन वापस आ जाएंगे। पाकिस्तान की टीम उनको लेकर वाघा बाॅर्डर पर पहुंच गई है। पाकिस्तानी क्षेत्र में औपचारिकताएं पूरी की जा रही है और थोड़ी देर में उनको भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।
वायुसेना के अधिकारियों की टीम और अभिनंदन के माता-पिता बॉर्डर के अंदर ले जाया गया है। बताया जाता है कि अभिनंदन को लेकर लाहौर से वाघा बाॅर्डर के लिए पाक की टीम चल पड़ी है। यह पाक टीम औपचारिकता के बाद अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों को सौंप देगी।
एयरफोर्स ओर आर्मी की गाड़ियां ज्वाइंट चेक पोस्ट पहुंच गई है। वहां एंबुलेंस भी पहुंची है। विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी क्षेत्र वाघा में औपचारिकताएं के बाद भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा। इसके बाद उनको बॉर्डर पर बीएसएफ के मुख्यालय में ले जाया जाएगा। उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा और अन्य औपचारिकताओं के बाद अमृतसर के एयरबेस ले जाया जाएगा। बताया जाता है कि वहां से उनका नई दिल्ली ले जाया जाएगा।
बताया जाता है कि भारतीय क्षेत्र में दर्शकों को सेरेमनी के लिए देखने के लिए अंदर प्रवेश दे दिया गया था, लेकिन बाद में उनका वहां से हटा दिया गया। बताया जाता है कि फ्लैग सेरेमनी होगी, लेकिन दर्शकोें को इस दौरान प्रवेश नहीं मिलेगा। बीएसएफ के अनुसार, सुरक्षा कारणों से रिट्रीट सेरेमनी को रद किया गया है। दूसरी ओर, रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे लाेगों ने कहा कि उन्हें इसके रद होने का कोई मलाल नहीं है। अटारी। कोलकाता से रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे राहुल ने कहा कि हमें खुशी है कि देश का सपूत वापस आ रहा है।
इससे पहले 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान रिट्रीट सेरेमनी यहां बंद हुई थी। इसके बाद दिसंबर 2014 में पाकिस्तान में वाघा बॉर्डर पर हुए आत्मघाती हमले के बाद बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी तीन दिन के लिए बंद कर दी गई थी। इसके बाद सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को एक दिन के लिए कैंसिल कर दिया गया था।
विंग कमांडर अभिनंदन के पिता एयर मार्शल एस. वर्तमान (सेवानिवृत्त) और मां शोभा वर्तमान (डॉक्टर) थोड़ी देर पहले अन्य परिजनों के साथ वाघा अटारी बॉर्डर पर पहुंचे। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह विंग कमांडर अभिनंदन को अटारी बॉर्डर पर इस दौरान मौजूद नहीं रहेंगे।
दूसरी ओर अटारी बॉर्डर पर अभिनंदन की वापसी को लेकर सुबह से ही गहमागहमी है। काफी संख्या में लोग राष्ट्रीय ध्वज लेकर बॉर्डर के पास खड़े हैं। लोग देशभक्ति के गीत गा रहे हैं और राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए नाच रहे हैं। बॉर्डर क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा है। मीडिया और आम लोगों को वाघा बॉर्डर से एक किलोमीटर पहले ही पास रोक दिया गया है। किसी को भी अंदर जाने के लिए अनुमति नहीं दी गई है। इस जगह पर काफी संख्या में पुलिस और सेना के जवान तैनात किए गए हैं। विंग कमांडर अभिनंदन के इंतजार में लोगों का उत्साह और जोश बढ़ता जा रहा है। आइसीपी अटारी पर पहुंचे लोग देशभक्ति के गीत गाकर झूम रहे हैं।
विंग कमांडेंट अभिनंदन के स्वागत के लिए पहुंचे लोगों का कहना है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सही सबक सिखाया है। अनुज भंडारी सहित कई लोगों ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों के लिए अपने 21 करोड़ नागरिकों की जान खतरे में डाल रहा है। कूटनीतिक प्रयासों से भारत की बड़ी जीत हुई है। लोग सुबह नौ बजे से ही आने शुरू हो गए थे। उनका जोश अभी तक बरकरार है। विंग कमांडर के इंतजार में लोग भारत माता की जय और वंदे मातरम के जय लगाते हुए नाच रहे हैं।
अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन को रिसीव करने के लिए एयरफोर्स के अधिकारियों की टीम आई हुई है। यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह उन्हें रिसीव करने के लिए पहुंचेंगे तो ढिल्लों ने कहा कि एयर फोर्स में रिसीव करने का एक सेट प्रोटोकाल है। उसके मुताबिक ही अभिनंदन को रिसीव किया जाएगा। सीमा पर सुबह से ही काफी संख्या में लोग पहुंचे गए और उनका आना जारी है। बीएसएफ के अलावा पंजाब पुलिस भी पूरे इलाके में सुरक्षा के लिए तैनात है।