अंबानी परिवार की होने वाली बहू श्लोका मेहता के साथ आमिर ने किया ऐसा डांस, तस्वीरें वायरल

नई दिल्ली। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का प्री वेडिंग बैश स्विटजरलैंड में धूमधूाम से मनाया जा रहा है। इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल होने गए हैं। प्री वेडिंग पार्टी के कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं।
लेकिन एक वीडियो तो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल, इस वायरल हुए वीडियो में आमिर खान, श्लोता के साथ फिल्म गुलाम का गाना आती क्या खंडाला पर डांस कर रहे हैं। दोनों के एक्सप्रेशन काफी कमाल के हैं। इस पार्टी के भी कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
आकाश और श्लोका की सगाई पिछले साल मार्च में हुई थी। दोनों ने साथ में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की है और अगले महीने वे शादी के बंधन में बंधेंगे। पिछले साल, आकाश की बहन ईशा अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में ग्रैमी अवॉर्ड विजेता गायिका बेयॉन्से ने उदयपुर में परफॉर्म किया था।