चरस के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। जिला शिमला में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों की धड़पक्कड़ के लिए पुलिस का अभियान सख्ती से जारी है। रोहडू उपमंडल के चिडग़ांव थाना पुलिस की टीम ने शनिवार रात एक आरोपित को मादक पदार्थ चरस के साथ काबू किया। आरोपित के पास से नौ ग्राम चरस पकड़ी गई है।
चिडग़ांव पुलिस की टीम ने बड़ियारा नामक स्थान पर गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक शख्श को पूछताछ के लिए रोका, तो वह घबरा गया। तलाशी के दौरान उसके कब्ज़े से उक्त मात्रा में चरस बरामद हुई। आरोपित की पहचान प्रेम राज पुत्र दीवान चन्द के रूप में हुई है और वह चिडग़ांव के कटोली इलाके के बथुआ गांव का रहने वाला है।
रोहडू के उप पुलिस अधीक्षक अनिल शर्मा ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है और रिमांड पर लेने के लिए आज उसे न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।