शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स में अंकों की तेजी-निफ्टी 10800 के पार
नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की है। सोमवार को सुबह के 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 124 अंकों की तेजी के साथ 35,996 पर और निफ्टी 32 अंकों की तेजी के साथ 10,823 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 30 हरे, 19 लाल और एक बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहा है।
इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप 0.31 फीसद और स्मॉलकैप 0.54 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 26 अंकों की कमजोरी के साथ 35,871 पर और निफ्टी 1.80 फीसद की तेजी के साथ 10,791 पर कारोबार कर बंद हुआ था।
दिन के करीब साढ़े 9 बजे निफ्टी ऑटो 0.89 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.38 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.04 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.58 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.98 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.20 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलिटी 2.21 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
प्रमुख एशियाई बाजारों ने अच्छी शुरूआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 0.68 फीसद की तेजी के साथ 21572 पर, चीन का शांघाई 2.89 फीसद की तेजी के साथ 2885 पर, हैंगसेंग 0.09 फीसद की तेजी के साथ 28843 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.02 फीसद की गिरावट के साथ 2230 पर कारोबार कर रहा है।