80 साल के येदियुरप्पा को सौंपी कर्नाटक की कमान, BJP की मजबूरी , सर्वे रिपोर्ट्स में BJP कांग्रेस से पीछे, बहुमत किसी भी पार्टी को नहीं

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखें आ गई हैं। यहां 10 मई को वोटिंग होगी, नतीजे 13 मई को आएंगे। कर्नाटक में अभी BJP की ही सरकार है। पार्टी ने चुनाव की जिम्मेदारी 80 साल के बीएस येदियुरप्पा को सौंपी है
इस बार BJP को 130 सीटें जिताने का टारगेट रखा है। 2018 में सरकार बनाने वाले कांग्रेस और JD(S) अभी गठबंधन पर चुप हैं। अगर दोनों पार्टियां साथ आईं, तो BJP की मुश्किलें बढ़ेंगीं।
ये चुनाव येदियुरप्पा के लिए फाइनल टेस्ट की तरह हैं। वे पहले ही चुनावी राजनीति से संन्यास ले चुके हैं और अब बेटों के लिए जगह बना रहे हैं।