7 साल की बच्ची की हत्या कर सड़क किनारे फेंकी लाश
जयपुर। आमेर थाना इलाके में 7 साल की एक बच्ची की हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया। बच्ची की लाश निर्वस्त्र हालत में मिली।
आशंका है कि हत्या से पहले बच्ची से दुष्कर्म किया गया। सूचना पर डीसीपी नार्थ विकास कुमार, एडिशनल डीसीपी गोपालस्वरुप मेवाड़ा समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद शव को मोर्चरी भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद बच्ची की मौत का कारण और दुष्कर्म का अंदेशा साफ हो सकेगा।
फिलहाल, हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है। अभी तक पुलिस नहीं बता सकी कि हत्या की शिकार बच्ची घर से कब लापता हुई।
पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। आमेर पुलिस ने बताया कि मृतका बच्ची चैनपुरा गांव, जमवारामगढ़ रोड निवासी माधवलाल की बेटी थी। उसके पिता माधवलाल गांव में ही एक ईंट भट्टे में मजदूरी करता है। वह गांव में ही कच्चा घर बनाकर मासूम बच्ची और 11 वर्षीय बेटे के साथ रहता है।
उसकी पत्नी कुछ साल पहले घर व बच्चों को छोड़कर जा चुकी है। मंगलवार सुबह स्थानीय व्यक्ति ने चैनपुरा गांव के रास्ते पर ईंट भट्टे के पास सड़क किनारे जंगल में बच्ची की निर्वस्त्र हालत में लाश पड़ी देखी थी। इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। तब घर से गायब बच्ची के पिता माधवलाल भी पहुंचे।
स्थानीय ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। तब बच्ची की शिनाख्त हो सकी। इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। बच्ची का मानना है कि हत्या में किसी स्थानीय परिचित व्यक्ति का हाथ है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।