तेलंगाना : के. चंद्रशेखर राव आज मुख्यमंत्री पद की ले सकते है शपथ
हैदराबाद। टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। यह उनका लगातार दूसरा कार्यकाल होगा। नवनिर्वाचित विधायक दल के सर्वसम्मति से नेता चुने गए राव ने बुधवार को बताया कि पहले चुनाव आयोग गजट अधिसूचना जारी कर दे। तभी शपथ-ग्रहण हो पाएगा।
उन्होंने कहा कि वह अकेले या दो अन्य सहयोगियों के साथ शपथ ले सकते हैं। फिर पांच दिन बाद वह मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। इससे पहले नवनिर्वाचित विधायक दल की टीआरएस मुख्यालय तेलंगाना भवन में बैठक हुई। इसमें केसीआर को सर्वसम्मति से नेता चुना गया।