सड़क हादसे में बाइक सवार समेत 3 लोगो की मौत

जयपुर। सिकंदरा चौराहे के जयपुर रोड पर मंगलवार सुबह डॉक्टर को दिखाने जा रहे दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
तीनों बाइक पर सवार थे जिनकी किसी अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार नितिन बैरवा की तबीयत खराब होने पर सोमवार तड़के करीब 2 उसका बड़ा भाई मुकेश और परिवार के चाचा धर्मपाल उसे दिखाने बाइक से सिकंदरा आ रहे थे।
इस दौरान सिकंदरा चौराहे के जयपुर रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मोत हो गई। पुलिस ने शवों को राजकीय अस्पताल सिकंदरा के मोर्चरी में रखवाया। सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।