2023-06-04

2000 रुपए के नोट बंद, देवास बैंक नोट प्रेस में रोज 22 घंटे चलेगी मशीन, हर दिन छपेंगे 500 के 2 करोड़ से ज्यादा नोट, 500, 200, 100, 50 व 20 रुपए के नोटों की छपाई

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट बंद कर उसे जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय कर दी असर देवास बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) में देखने को मिला आदेश जारी कर कर्मचारियों का रविवार का अवकाश निरस्त कर दिया।

 

 

प्रतिदिन 500-500 रुपए के 22 मिलियन नोट (2.20 करोड़ नोट) छापे जाएंगे। इसके लिए कर्मचारियों को प्रतिदिन 22 घंटे काम करना होगा। कर्मचारी एक साथ नहीं, बल्कि 11-11 घंटे की दो शिफ्टों में काम करेंगे 9-9 घंटे की शिफ्ट में काम करते हैं।

 

2000 का नोट बंद करने की प्लानिंग कर ली थी देवास की बैंक नोट प्रेस में सवा गुना नोट छपाई का काम चल रहा था। नई मशीन से दो शिफ्ट नौ-नौ घंटे ही नोट छपाई का काम तेज गति से चलता रहा जिससे बाजार में नोट की किल्लत नहीं आए। नई मशीन के पास ही पुरानी वाली भी लगी है

 

बैंक नोट प्रेस में 500, 200, 100, 50 व 20 रुपए के नोटों की छपाई होती है। 2000 के नोट बंद होने की सूचना के बाद रविवार से 500-500 रुपए के नोटों की छपाई बढ़ा दी जाएगी 18 से 20 मिलियन नोट प्रतिदिन छप रहे हैं

 

 

500-500 रुपए के ही 22 से 23 मिलियन नोट छापे जाएंगे। बीएनपी में करीब 1,100 कर्मचारी काम करते हैं। यहां मशीन से प्रतिदिन 4-4 रबर सिलेंडर बन रहे हैं। सिलेंडर का उपयोग नोट छपाई के दौरान इंक को नोट तक व्यवस्थित पहुंचाने का रहता है।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट https://jaihindustannews.com/ पर पढ़ें लाइफस्टाइल, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, करियर, से जुड़ी ख़बरें। विज्ञापन के लिए संपर्क करें 7792009090
Spread the love

You may have missed

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.