2-1 से टीम इंडिया ने सीरीज की अपने नाम, ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर रचा इतिहास
नई दिल्ली। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में धूल चटाते हुए चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
सोमवार को सिडनी टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन जैसे ही खेल रद्द ही घोषणा की, वैसे ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही इंडिया ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया की विदेश में यह चौथी जीत रही। विदेश में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में विराट ने सौरव गांगुली की बराबरी की। कोहली की कप्तानी में अब तक विदेशी सरजमीं पर जीत- 2015 में बनाम श्रीलंका 2-1, 2016 में बनाम वेस्टइंडीज 2-0, 2017 में बनाम श्रीलंका 3-0 और 2018-19 में बनाम ऑस्ट्रेलिया 2-1 रही।टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली विश्व की पांचवीं टीम बनी।
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में सबसे पहले साल 1882-83 में जीत दर्ज की। ऐसे ही वेस्टइंडीज ने 1979-80, न्यूजीलैंड ने 1985-86 और द. अफ्रीका ने 2008-09 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी।
चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले भारत के पांचवें क्रिकेटर बने। इससे पहले कृष्णमचारी श्रीकांत (1985/86), कपिल देव (1985/86), सचिन तेंदुलकर (1999/00) और राहुल द्रविड़ (2003/04) ही यह कमाल कर सके हैं।
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बनी। वैसे, विश्व स्तर पर देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करने के मामले में भारत पांचवें स्थान पर है।
एशियाई टीम को यह जीत 71 साल, 31 सीरीज और 98 टेस्ट के संघर्ष के बाद मिली। इस दौरान 29 कप्तानों ने अपना दमखम झोंका, लेकिन सफलता सिर्फ विराट कोहली के हाथ लगी। कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारत के पहले कप्तान बने।