साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ प्रिंसिपल ने किया दुष्कर्म, मुकदमा हुआ दर्ज

उत्तराखंड। सितारगंज में एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सितारगंज क्षेत्र के चीनीमिल के एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य ने मानवीय रिश्तों को तार तार कर दिया।
प्रधानाचार्य ने अपने स्कूल के एलकेजी में पढ़ने वाली मासूम के साथ दुष्कर्म किया। मासूम की मां की तहरीर के आधार पर सितारगंज कोतवाली पुलिस ने आरोपी जीवन बिष्ट पर पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मासूम की मां ने तहरीर में बताया कि उसकी पांच वर्षिय बच्ची चीनीमिल स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने जाती थी। बताया कि उसकी पुत्री बीती 9 जनवरी से स्कूल के प्रधानाचार्य जीवन बिष्ट के यहां ट्यूशन पढ़ती है। बताया कि शुक्रवार की शाम जब उनकी बच्ची ट्यूशन पढ़कर आई तो वह काफी डरी सहमी हुई थी।
किशोर ने अपने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन आरोपी युवक के घर पहुंचे तो वह पहले ही फरार हो चुका था। पीड़ित किशोर की मां ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ कुकर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
एसएसआई रणजीत तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर कालोनी के आरोपी धनंजय के खिलाफ कुकर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।