राजस्थान के चुनावी दंगल में सचिन पायलट की सियासत, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

सचिन पायलट का राजनीति में एक बहुत बड़ा नाम है और एक बड़ी शख्सियत भी इन्हें माना जाता है सचिन पायलट राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष है। पायलट ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार की है सभी नेताओं को साथ लेकर सभी के साथ सामंजस्य बैठा कर काम कर रहे हैं सभी कार्यकर्ता उनकी छवि को लेकर बहुत उत्साहित है राजस्थान के इस रण में सचिन पायलट लगातार राजस्थान की राजनीति में सक्रिय हैं।
सचिन पायलट को युवाओं की धड़कन भी माना जाता है सचिन पायलट राजस्थान में कौन सी जगह से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे यह अभी तय नहीं हुआ है लेकिन सचिन पायलट राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पायलट बड़े नेता माने जाते थे। आगामी 2018 विधानसभा चुनाव में वह मैदान में उतरेंगे और पार्टी को जीता कर एक बार फिर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
सचिन पायलट का केंद्र की राजनीति में भी बहुत बड़ा नाम है केंद्र की मनमोहन सरकार में भी वह सांसद के रूप में केंद्र में थे सचिन को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है एक युवा छवि के नेता के रूप में लोगों उन्हें पसंद करते हैं और युवाओं के रूप में सचिन पायलट एक प्रेरणा है। राजस्थान की सियासत को कितना आगे क्या ले जा पाते हैं सचिन वह तो चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा और ये राजनीति की तस्वीरें भी चुनावों के नतीजे आने के बाद ही साफ हो पायेगी।
यह लेखक के अपने निजी विचार है।