मीठी नीम के जानिए अनेक फायदे

मीठी नीम के पत्तों को हम भोजन में शामिल कर सकते हैं मीठी नीम के पत्तों को दक्षिण भारतीय व्यंजनों में सबसे अधिक उपयोग में लिया जाता है। मीठी नीम के पत्तों को सुखाकर भी कई तरह के काम में ले सकते हैं साथ ही हम मीठी नीम के पत्तों को पीसकर मेहंदी के साथ अपने बालों में लगा सकते हैं। जिससे हमारे बाल घने काले चमकदार हो जाते हैं और नारियल के तेल में इसके पत्तों को डालकर हम कई दिनों तक इसका प्रयोग अपने बालों में कर सकते हैं। मीठी नीम की पत्तियों को यदि हम ताजी प्रयोग में लें तो यह अधिक लाभदायक होगी और मीठी नीम की पत्तियों को एक एयर टाइट बंद डिब्बे में रखकर हम इसे कई दिनों तक उपयोग में ले सकते हैं।